स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार मामा की मौत भांजा घायल

स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार मामा की मौत भांजा घायल

उप्र बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे के चौराहे पर मंगलवार को सबुह तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार मामा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। वहां से घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले मामा की मौत हो गई।

रामजी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बतादे पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलघाट बाजार के रहने वाले रामजी गुप्ता (रवि) मंगलवार को किसी काम से कानपुर जाना था। उन्हें कप्तानगंज चौराहे से बस पकड़ना था। मंगलवार को सबुह वे अपने भांजे डब्लू के साथ बेलघाट बाजार से बाइक से कप्तानगंज आ रहे थे। गाड़ी डब्लू चला रहा था। सुबह पांच बजे जैसे ही वे कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचे तभी हर्रेया की तरफ से आ रही तेज रप्तार स्कार्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में राम जी (55) निवासी बेलघाट थाना पैकोलिया और उनका भांजा डब्लू गुप्ता (23) निवासी कप्तानगंज (बेलघाट) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही रामजी की मौत हो गई।

Back to top button