गोण्डा में जिला अधिकारी ने एक दिन मे एक विकास खण्ड के छः ग्राम पंचायतों में लगायी चौपाल 

चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत कौरहे के लेखपाल को सस्पेंड करने के दिये निर्देश

बाल पोषाहार न वितरण करने पर कराई मौके पर जांच दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सेवा समाप्ति के निर्देश सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण जारी

मृत प्रमाण पत्र न जारी करने पर पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट

 

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणो की शिकायत पर एक लेखपाल को सस्पेंड करने का निर्देश दिए है वही पोषाहार वितरण की शिकायत पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त करते हुए सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा हर विकास खण्ड मे चौपाल लगाकर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाने के साथ साथ विकास कार्यो का मौके पर सत्यापन कराकर

ग्रामीणो के समस्याओ का मौके पर निस्तारण की जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को विकास खण्ड मुजेहना ब्लॉक के छः ग्राम पंचायते शुकुलपुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा, उज्जैनीकला तथा जैतापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था।जिसमे हर विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कौरहे में ग्रामीणों की शिकायतों पर लेखपाल बृजेश श्रीवास्तव को सस्पेंड करने के निर्देश दिये तथा ग्राम पंचायत उज्जैनीकला में ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में पोषाहार वितरण नहीं किया गया, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा देवी, शिवदीन खरिया उज्जैनीकला 13, विधुलता उज्जैनीकला 10, की सेवा समाप्ति करने के साथ ही संबंधित सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत मंगरहवा मजरा सांगीपुर के शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा काफी दिनों से मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव दीपनारायण पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button