ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने लकी ड्रा के सात विजेताओं में बस्ती के देवेश कुमार श्रीवास्तव को मिली बलेनो कार की चाभी

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने लकी ड्रा के सात विजेताओं में बस्ती के देवेश कुमार श्रीवास्तव को मिली बलेनो कार की चाभी

उप्र बस्ती जिले में उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की ओर से आयोजित ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता देवेश कुमार श्रीवास्तव को बलेनो कार रविवार को मिल गया। लकी ड्रा का कूपन डीएम प्रियंका रंजन ने निकाला था। लकी ड्रा सेल का आयोजन पहली से 21 अक्टूबर तक हुआ। इस दौरान हर 50 हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया गया।

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ ने बताया कि पिछले 82 वर्षों से हम सम्मानित ग्राहकों की सेवा करते आ रहे हैं। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स वर्ष 1940 में स्थापित हरि प्रसाद गोपी कृष्णा सराफ ग्रुप का आधुनिक रूप है। उत्तर प्रदेश और उसके आसपास नए जमाने के ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए समय के साथ हमने अपनी मौलिकता और मूल्यों को बरकरार रखते हुए बदलाव को अपनाया है। लकी ड्रा में कार जीतने वाले हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों और विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। समय-समय पर इस तरह के आयोजन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा होते रहते हैं और हमें अपने ग्राहकों का सहयोग मिलता रहता है।
अतुल सराफ ने कहा हम लकी ड्रा के विजेताओं को उनकी कार सौंपते हुए बेहद उत्साहित हैं और लकी ड्रा के विजेताओं गोरखपुर के पार्क रोड स्टोर से खरीदारी करने वाले पुनीत कुमार राय व घण्टाघर स्टोर से खरीददारी करने वाले अनीस मोहम्मद, पडरौना स्टोर से खरीददारी करने वाले सुवोध तिवारी, बस्ती स्टोर से खरीददारी करने वाले देवेश कुमार श्रीवास्तव, आजमगढ़ स्टोर से खरीददारी करने वाले मऊ जिले के घोसी कस्बे के निवासी हिमांशु, देवरिया स्टोर से खरीददारी करने वाली आकांक्षा श्रीवास्तव और बलिया स्टोर से खरीदारी करबे वाली अभिलाषा पांडेय को आज बलेनो कार मिलने बहुत बहुत शुभकामना।

मनीष अग्रवाल ने कहा ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पर ग्राहकों के लिए ट्रेंड और ट्रेडिशन दोनों के अनुसार ज्वेलरी की डिज़ाइन उपलब्ध होती है और क्वालिटी ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमारे सम्मानित ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग और समर्थन देते रहेंगे। ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले सभी उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स देवरिया से संजय केडिया, बलिया से राहुल सर्राफ व अमित जौहरी, आज़मगढ़ से अरुण रूंगटा, पडरौना से अभिषेक खेतान व उमंग खेतान की भी गरिमामयी उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button