फॉलोअर के रिश्वत लेने के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही लाइनहाजिर

फॉलोअर के रिश्वत लेने के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही लाइनहाजिर

उप्र बस्ती जिले में स्थानीय थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी पर फॉलोवर द्वारा रिश्वत में पैसे लेने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी बस्ती ने चौकी इंचार्ज दुबौला और सिपाही को लाइनहाजिर करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। एसपी ने हरैया थाने पर तैनात दरोगा राकेश मिश्रा को दुबौला तैनात भी कर दिया है।
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी से जुड़ा है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर दुबौला चौकी के अंदर फॉलोवर द्वारा पुलिस के नाम पर रिश्वत में 10 हजार लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि वीडियो महीनों पुराना बताया जा रहा है। उस फॉलोअर की मौत भी हो चुकी है। वीडियो में फॉलोअर पुलिसवालों से बात करते हुए 10 हजार रूपये मिलने का जिक्र कर रहा है। मामला सुर्खियों में आने के बाद एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने रिश्वतखोरी की जांच कलवारी प्रमोद कुमार राय को सौंपी थी। सीओ उक्त मामले में जांच करने शुक्रवार की दोपहर कप्तानगंज आए थे। चौकी इंचार्ज दुबौला सहित सिपाही का बयान दर्ज किया था। सीओ कलवारी की रिपोर्ट पर देर शाम एसपी ने चौकी इंचार्ज दुबौला सभाजीत मिश्रा और सिपाही सुहैल को लाइन हाजिर करते हुए हरैया थाने पर तैनात एसआई राकेश मिश्रा को दुबौला चौकी इंचार्ज बनाया है। सीओ कलवारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी।

Back to top button