चलती स्कॉर्पियो में लगी आग युवको ने कूदकर बचायी जान
Basti News:चलती स्कॉर्पियो में लगी आग युवको ने कूदकर बचायी जान
उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के पूरेहिंदू गांव के पास हाईवे पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। कार चालक जब तक वाहन को रोक पाता आग तेजी से फैल गई। चालक व अन्य सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार सवार युवक मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। चालक ने आसपास रहने वालों से मदद मांगी। एसओ सुभाष मौर्य ने बताया कि क्षेत्र के पूरेहिंदू गांव के पास शुक्रवार को भोर में तकरीबन साढ़े चार बजे तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सतर्कता कार में सवार सभी लोग तो बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। लोगों के मुताबिक कार में लगे फैन में अचानक स्पार्किंग होने के कारण कार में आग लगी थी। पुलिस को आग लगने की सूचना स्थानीय व्यक्ति ने दी।
सभी कार सवार गोरखपुर क्षेत्र के बताए जाते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग मौके चले गए, उनको पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है।