Basti News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में दो की दबकर मौत
Basti News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में दो की दबकर मौत
उप्र- बस्ती जिले में हरैया थानाक्षेत्र के संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर मछोई पुल के पास बुधवार की शाम 3.30 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की दबकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजवाया।
पैकोलिया थानाक्षेत्र खरथुआ गांव निवासी मंसाराम पुत्र विश्वनाथ (35) अपने ट्रैक्टर पर मस्तराम पुत्र स्व. रामपाल (30) और सुमित पुत्र स्व. रामनिवास (21) को बैठाकर संसारीपुर की तरफ जा रहे थे। मछोई पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे चालक मंसाराम, मस्तराम और सुमित दब गए। घटना देख वहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रैक्टर से नीचे निकलवा कर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मंसाराम और मस्तराम मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सुमित का इलाज चल रहा है। मौत की खबर गांव में पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की करवाई की जा रही है।