Basti News: महिला को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

Basti News: महिला को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप्र। बस्ती जिले में महिला के पेट में चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मंगलवार की दोपहर गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 11 बागेश्वरनगर निवासी रामऔतार कौशल की 35 वर्षीय पत्नी रजनी को पड़ोसी दिलदार ने घर में घुसकर चाकू मार दिया। घायल रजनी को गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। देर रात एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी से पूछताछ की।

वहीं पुलिस ने पीड़िता के पति रामऔतार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button