Basti News: एसपी ने किया 40 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर

Basti News: एसपी ने किया 40 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का ट्रांसफर

उप्र बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने 40 निरीक्षक/उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है।

निरीक्षक रामप्रसाद यादव प्रभारी डीसीआरपी, नीरज शाही कोतवाली, अनिल दूबे प्रभारी रिट सेल, ज्ञानेंद्र कुमार राय अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली, सौदागर राय सीओ रुधौली कार्यालय, मैनेजर यादव अतिरिक्त निरीक्षक थाना दुबौलिया, जय प्रकाश चौबे अतिरिक्त निरीक्षक थाना हर्रैया, ऋतुंजय यादव अतिरिक्त निरीक्षक थाना परशुरामपुर, भगवान सिंह पुलिस लाइन, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना वाल्टरगंज, संजय कुमार मनौरी से चौकी प्रभारी पटेल चौक, जितेंद्र मिश्र गायघाट से थाना कलवारी, विजय यादव प्रभारी चौकी टिनिच, सचिंद्र सोनहा, बृजमोहन सिंह नगर, अवनीश सिंह प्रभारी चौकी करहली दुर्गा प्रसाद पांडेय चौकी प्रभारी महादेवा, जयविंद यादव असनहरा, जय शंकर पांडेय थाना सोनहा, सभाजीत यादव यादव चौकी प्रभारी हनुमानगंज, प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालगंज, शशि शेखर थाना रुधौली, मुनींद्र त्रिपाठी थाना परसरामपुर, रामभवन प्रजापति प्रभारी चौक विशुनपुरवा, अजय कुमार थाना दुबौलिया, रामकुमार सिंह महिला थाना भेजा गया है।

Back to top button