गोण्डा में ग्रामीणों ने सडक काटकर बचाई 7 गांव की हजारों आबादी 

 

गोंडा जिले विकास खण्ड छपिया के ग्राम पिपरा खुर्द में प्रायमरी स्कूल से सिसहनी जाने से डेढ़ किलो मीटर सड़क पर नाला न होने से एक पखवाड़े  पहले बनायी गयी सड़क पर नाला न बनाये जाने से पिपरा खुर्द परसा उदयकर,  शिवपरसा, भेलखा, सिसहनी, बिछिया, चाँदांरती, पिकौरा, और आस पास गाँवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। विदित हो कि उस सड़क पर एक नदी रवई बहती है । उस पर  पहले एक पुलिया बना हुआ था। नई सड़क बनने पर वहां पुल  नही बनाया गया। उस जगह केवल  साइफन लगवा दिया गया। शनिवार को भारी बारिश होने के कारण विवश होकर ग्रामवासियों नें सड़क को काट दिया।

ग्राम प्रधान समुंद्रा देवी, राम धीरज मौर्या , उदय प्रकाश मिश्रा, बरू वर्मा, अमीरूल्ला खान, रज्जाक, राम आशीष वर्मा, प्रेम चन्द आदि ने सायफन के बगल सड़क काट कर जल निकासी की व्यवस्था करायी। ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से जांच करवा कर उक्त सड़क पर पुल बनवा कर जल निकासी की व्यवस्था कराते हुये जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Back to top button