शक्ति सिंह मर्डर केस में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित जांच में सामने आए दो और नाम
शक्ति सिंह मर्डर केस में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित जांच में सामने आए दो और नाम
उप्र बस्ती जिले में शक्ति सिंह मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपितों पर बुधवार की शाम एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर दिया। वहीं
शक्ति की अपहरण के बाद हत्या में नामजद चार आरोपित युक्कों के अलवा दो और नाम सामने आए हैं। इसमें सोहन दुबौलिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा अजय कुमार यादब कलवारी धाना क्षेत्र के बैष्णोंपुर गांव का निवासी बताया गया है। चार नामजद के अलावा घटना की तफ्तीश में सामने आए दोनों युक्क भी लक्जरी कार में बोरे में रख कर शक्ति के शव को ठिकाने लगाने में शामिल बताए गए हैं। फरार चल रहे आरोपितों में से बुधवार की शाम हिरासत में लिए जाने की चर्चा काफी तेज रही। हालांकि पुलिस अधिकारियोें ने इसकी पुष्टि नहीं की। हत्याकांड में राना नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह के अलावा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अजय यादव व सोहन यादव का नाम भी सामने आ चुका है। अभी तक आरोपी मनोज शुक्ला को ही गिरफ्तार किया जा सका है।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का कहना है कि साक्ष्य संकलन के साथ फरार आरोपितों की धरपकड़ में पुलिस टीमों को लगाया गया है।