गोण्डा में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर नाले मे पलटी चालक की पानी में डूब कर मौत
गोण्डा।परसपुर -करनैलगंज मार्ग गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर नाले में पलटी चालक की नाले में डूबकर मौत हो गई,पलटते देख लोगो की भीड इकट्ठा हो गयी पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से शव को निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरसडी का गन्ना किसान गल्ले यादव 40 बृहस्पतिवार देर शाम को अपने ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर बाराबंकी के हैदरगढ चीनी मिल में गन्ना बेचने जा रहा था। इस बीच परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर स्थित पचईपुरवा के गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर ककरहिया नाले में पलट गयी नाले पलटते देख लोगो ने गुहार लगाई। इसके उपरांत ग्रामीण इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणो की मदद से चालक गन्ना किसान को पानी से निकाला लेकिन उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी।
परसपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सरोज ने बताया है गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाले मे पलटने से किसान की पानी मे डूबकर मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।