एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना महंगा बढ़ेगा टोल टैक्स

 एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना महंगा बढ़ेगा टोल टैक्स

 

उप्र  जिले में चल रहे तीनों टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की संशोधित दरों को शुकवार 31 मार्च मध्य रात्रि के बाद लागू कर दिया जाएगा। विभिन्न श्रेणी के गाड़ियो को पांच से 15 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे। कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे। भारी वाहनों को 10 से 20 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे।
अयोध्या-गोरखपुर हाइवे पर टोल टैक्स वसूली के लिए दो टोल प्लाजा संचालित है। छावनी स्थित चौकड़ी टोल प्लाजा और बस्ती शहर से सटे मड़वानगर टोल प्लाजा से 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों टोल से वाहनों से करीब 40 से 50 लाख रुपये की टोल वसूली रोजाना होती है। इसी प्रकार लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के अक्सड़ा स्थित टोल प्लाजा से रोजाना 15 से 16 सौ वाहन गुजरते हैं। बताया जाता है कि तीन लाख रुपये की वसूली टोल टैक्स की रूप में रोजाना होती है। एक अप्रैल से नई दरें लागू हो जाने से वाहनों को अधिक टोल देना पड़ेगा। मड़वानगर टोल प्लाजा के मैनेजर समीर शाल्वी ने बताया कि एक अप्रैल से संशोधित दर से टोल वसूली होगी।

 

Back to top button