पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने शुरू किया 09 तारीख, 09 दिन, 09 सेक्शन में बृहद जनसंपर्क अभियान

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने शुरू किया 09 तारीख, 09 दिन, 09 सेक्शन में बृहद जनसंपर्क अभियान।

रेलवे में मान्यता हेतु 12 साल बाद हो रहे सीक्रेट बैलेट चुनाव में यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मज़दूर संघ ने “09 तारीख, 09 दिन, 09 सेक्शन” का बृहद जनसंपर्क अभियान शुरू किया।

भारतीय मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय ने जनसंपर्क अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि श्रमिक संघ हमेशा से कर्मचारियों के हित के लिए काम किया है और पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंडल मंत्री हरिनारायण शर्मा ने कहा कि कुछ यूनियन मायावी कालनेमि की तरह अपनी असली पहचान छुपा कर रेल कर्मचारियों को गुमराह कर रहे है।

जनसंपर्क अभियान के संगठन मंत्री विकास केशरी ने बताया कि एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लागू करने के दोषी वर्तमान में JCM (JOINT CONSULTATIVE MACHINERY) के मेंबर AIRF/NFIR के नेता शिव गोपाल मिश्रा एवं डॉ एम राघवैया है। पूर्वोत्तर रेलवे में मेंस कांग्रेस/कर्मचारी संघ और मज़दूर यूनियन इनके घटक है, जो 100 वर्षो में लगभग 80 वर्षो तक काँग्रेस की शासन सत्ता के सहयोग से बिना चुनाव मान्यता में रहे और अब भाजपा की चापलूसी कर सत्ता में बैठे हैं।

ऐसे यूनियनों से सावधान रहने की अपील करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ का साथ देने का आह्वान किया और कहा कि झूठे बहकावे में ना आए। सत्यता की जांच करें और सोच-समझ कर वोट करें।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सर्वेश पांडे, आर के गिरी, डीके शर्मा, आशुतोष दुबे, सुरेंद्र यादव, विनीत राय, रंजीत कुमार, बिरजू सिंह, दिवाकर, अयोध्या गुप्ता, उमेश सिंह, वीरेंद्र चौहान, राजीव सिंह, प्रवीण कुमार, यशवंत यादव, मन्नू सिंह के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Back to top button