वायरल वीडियो में शराब पीते दिखे कर्मचारियों के मामले में जांच शुरू

वायरल वीडियो में शराब पीते दिखे कर्मचारियों के मामले में जांच शुरू

उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत विकास खंड में तैनात चार तकनीकी सहायक कर्मचारियों का परिसर के अंदर खुलेआम मदिरा सेवन करना और रुपये की लेन-देन भारी पड़ सकता है। वीडियो को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने जांच के आदेश दिए हैं। सीडीओ जयदेव सीएस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी। उन्होंने शुक्रवार को डीसी मनरेगा संजय शर्मा से संबंधित की पत्रावली तलब की है। जांच रिपोर्ट के बाद आरोप तय होगा। वैसे उनका दूसरे ब्लाक में अटैच किया गया है। विक्रमजोत ब्लाक मे में कार्यरत चार कर्मचारिायों राजू तिवारी, विजय कुमार मालवीय, महेश प्रसाद और आशाराम को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। कर्मचारियों को कठोर चेतावनी दी गई। है। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने कहा कि संबंधित प्रकरण में जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच पूरी होने के बाद संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपित तकनीकी सहायकों दूसरे ब्लाक में तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीडीओ सुनील कुमार कौशल ने बताया की वायरल वीडियो में जो कर्मचारी दिख रहे हैं, वे हमारे ही ब्लॉक में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं। उनके इस कृत्य की निंदा की जाती है। यह शासकीय कर्मचारी के आचरण के विरुद्ध है। कर्मचारियों को कठोर चेतावनी दी गई है। उनसे अपना स्पष्टीकरण तीन दिन में प्रस्तुत करनें के लिए निर्देशित किया गया है।

Back to top button