बस्ती शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव लेकर रूट डायवर्ट

शहर में 385 प्रतिमाएं दुर्गा प्रतिमा 30 अक्तूबर को विसर्जन

उप्र बस्ती जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया है। जिले में 2241 दुर्गा प्रतिमा स्थापित हैं। जिसमें शहर में 385 प्रतिमाएं हैं। ज्यादातर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार 25 अक्टूबर को किया जाएगा। जबकि शहर क्षेत्र की करीब 385 प्रतिमाओं का विसर्जन 30 अक्तूबर को किया जाएगा। शहर दुर्गा पूजा की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। बडे़वन बाइपास से शहर की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। यह डायवर्जन सोमवार की शाम पांच बजे से प्रभावी हो गया। यह व्यवस्था पूजा महोत्सव तक जारी रहेगी।
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी नागरिकों को त्यौहार की बधाई देते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की भी अपील किया। कहा है कि सभी दुर्गा पूजा पंडाल साफ सफाई के लिए एक व्यक्ति को तैनात रखेंगे, डस्टबिन रखेंगे तथा नियमित सफाई पर ध्यान देंगे। बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने सभी दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी है। आयोजन समिति प्रत्येक पंडाल में सुरक्षा के लिए दो वॉलिंटियर रात में भी तैनात किए जाएं। आयोजकों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा किसी प्रकार की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध करायें। साथ ही आयोजन में यातायात बाधित न हो,ऐसी व्यवस्था कराने का आग्रह किया है।
यातायात की व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन
मालवीय मार्ग चौराहे से कंपनी बाग की ओर दो पहिया और चार पहिया वाहन को रोका जाएगा।

बडे़वन से सभी बडे़ वाहनों को रोककर फोरलेन की तरफ से निकाला जाएगा।
– कांटे से बस्ती की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों के साथ रोडवेज बसों को रोका जाएगा। सिर्फ बस्ती डिपो की बसों को अंदर आने की अनुमति होगी।
– दक्षिण दरवाजा से करुआ बाबा के मध्य दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी बड़े व चार पहिया वाहनों को रोका जाएगा।
– रेलवे स्टेशन से सभी बड़े वाहनों को शहर में आने से रोका जाएगा।
– पांडेय बाजार चौराहे से रेलवे क्रासिंग से शहर के तरफ आने वाले समस्त वाहनों को रोक दिया जाएगा।

Back to top button