Chikungunya vaccine दुनिया को मिली पहली बार चिकनगुनिया का वैक्सीन FDA से भी मिली मंजूरी
Chikungunya vaccine दुनिया को मिली पहली बार चिकनगुनिया का वैक्सीन FDA से भी मिली मंजूरी
मच्छरों से कई प्रकार की बीमारियां होती है। जिसके कारण हर साल पूरी दुनिया में लाखों लोगो की मौत हो जाती है। इन्हीं बीमारियों में से एक बीमारी चिकनगुनिया है, अभी तक इस बीमारी का कोई वैक्सीन नही था। लेकिन अब इसकी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है। इस नई वैक्सीन का नाम इक्सचिक (IXCHIQ) है। चिकनगुनिया मच्छर से होता है। जिसके कारण , जिसके कारण तेज बुखार के साथ-साथ शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द होता है। अन्य कई लक्षण भी देखे जा सकते हैं, जैसे त्वचा में चकत्ते होना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी और थकान महसूस होना आदि। यदि किसी व्यक्ति को इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो रहा है, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए इस बीमारी को काफी घातक माना गया है। चिकनगुनिया का काई विशेष इलाज की दवा नही है । हो रहे लक्ष्णो के अनुसार दवाएं देकर इसका इलाज किया जाता है।लेकिन अब इसकी वैक्सीन मिलने पर इस मच्छर जनित बीमारी के फैलाव पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drug administration) ने IXCHIQ को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी अभी सिर्फ 18 साल से अधिक आयु के लोगों को दी गई है। जिन लोगों को चिकनगुनिया से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है, उन्हें ये वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है। चिकनगुनिया के प्रकोप को रोकने में यह वैक्सीन एक अहम भूमिका निभा सकती है।