खैर इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन में पुरानी यादें हुई ताजा
खैर इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन में पुरानी यादें हुई ताजा
उप्र बस्ती जिले में खैर इंटर कॉलेज का पुरातन छात्र समागम शनिवार को कॉलेज सभागार में हुआ। दशकों बाद पुराने साथियों से मिलने के बाद पुरातन छात्र अतीत की यादों में खो गए। कई बार भावुक क्षण भी आए, जब अपने सामने पूर्व शिक्षक को पाकर वह अपनी खुशियों पर काबू नहीं कर पा रहे थे। दोस्तों के साथ सेल्फी ली और कॉलेज के वक्त हुई घटनाओं को ताजा किया। कॉलेज के शिक्षक भी अपने बीच पुराने शिष्यों को पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। इसमें रिटायर्ड और वर्तमान दोनों शामिल रहे। छात्रों ने स्वागत गीत गाया, सुहेल रिजवी व उनके साथियों ने तराना पेश किया। मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ. महेंद्र देव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खैर कॉलेज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश-विदेश में यहां से निकले छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस समय जरूरत इस बात की है कि पुरातन छात्रों को किसी न किसी प्रकार से जोड़ें, जिससे उनके अनुभव का लाभ वर्तमान छात्रों को मिले। अगर यह परम्परा कायम हुई तो इसका लाभ कॉलेज को मिलेगा। माध्यमिक कॉलेजों में इस समय छात्र संख्या की कमी एक बड़ी समस्या है। अंग्रेजी माध्यम व स्मार्ट क्लास वाले विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा में माध्यमिक कॉलेज पिछड़ रहे हैं। माध्यमिक कॉलेज एक सूचना देकर अपने यहां अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित करा सकते हैं। प्रबंधक हमीदुल्लाह खां ने अतिथियों का स्वागत किया। दुर्गादत्त पांडेय व मयंक श्रीवास्तव ने कॉलेज के इतिहास से लोगों को परिचित कराया। प्रधानाचार्य फैज आलम अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मानवी सिंह और सुषमा श्रीवास्तव ने किया। जेडी माध्यमिक डॉ. ओमप्रकाश मिश्र, डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल, एडी बेसिक संजय शुक्ला, बीएसए अनूप कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला आदि मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में पुरातन छात्र अब्दुल खालिक, नूर मोहम्मद, सर्जन डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. कमलेश त्रिपाठी, अनिल विक्रम सिंह, शफीक अहमद सिद्दीकी, विद्या सागर को सम्मानित किया गया। जो उपस्थित नहीं थे, उनके घरवालों ने सम्मान प्राप्त किया।