आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा
आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा
उप्र बस्ती जिले में अखिल भारतीय पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को प्रधानों ने मनरेगा में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध सहित अन्य मांगों के विरोध में विकास की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। बाद में सीएम को संबोधित 19 सूत्री ज्ञापन आनंद श्रीनेत को दिया। ज्ञापन में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 350 से लेकर 400 रुपये तक किए जाने, ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन मनरेगा हाजरी की व्यवस्था को समाप्त करने, मनरेगा से कराए गए पक्के कार्य में मटेरियल का भुगतान वर्ष में छह माह तथा मजदूरी का भुगतान हर 14 दिन पर कराए जाने, सभी विकास खंड कार्यालय पर प्रधान संघ कार्यालय की स्थापना करने, मनरेगा का धन ग्राम पंचायतों के खातों में भेजे जाने, ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु तत्काल कलास्टर व्यवस्था को समाप्त करने, विकास कार्यो के लिए ग्राम पंचायत को कार्यदाई संस्था माने जाने सहित 19 मांगों को रखा है। इस मौके पर सईद अहमद, अब्दुल रशीद, रजनीश प्रताप सिंह, पेशकार चौधरी, अब्दुल रज्जाक खान, धर्मेंद्र चौधरी, अमरदीप सिंह, उमाकांत वर्मा, मनीष सिंह, एकलाख अहमद, प्रमोद, विवेक, मुरली सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।