सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत परिजनों में मचा कोहराम

 

नवाबगंज (गोंडा)।कस्बे के कोल्ड स्टोर तिराहे पर वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार जीजा साले की हुई मौत नगर में मचा कोहराम घटना बाबत थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि एक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही दुसरा घायल था जिसका अयोध्या दर्शन नगर हास्पिटल मे इलाज दौरान मौत हुआ है ।

नगरपालिका के संचरही मोहल्ला निवासी साहिल कालरा उम्र करीब 31 वर्ष अपने साला अमर कुमार सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी जिला बरेली के साथ बुधवार की रात्रि में करीब ग्यारह बजे स्कूटी से गोंडा रोड पर स्थित के एक होटल पर खाना खा अपने घर को वापस जा रहे थे कि गोंडा -अयोध्या मार्ग पर नगरपालिका के कोल्ड स्टोर चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए पर इसी दौरान साहिल की मौत हो गया था ।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तब मृतक साहिल कालरा के शव को कब्जे मे लिया तथा गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को पुलिस ने एंबुलेंस से अयोध्या के मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।इस घटना बाबत ‌प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। मृतक साहिल के पिता प्रदीप कालरा की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनो की माने तो मृतक साहिल कालरा की पत्नी डाक्टर ज्योति कालरा एक चिकित्सक हैं जो कस्बे में अपनी निजी क्लीनिक चलाती है। उसके तीन साल के एक बेटा युग कालरा है। अमर सिंह बुधवार को अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर आया था। मृतक साहिल कालरा एक व्यवसाई था जिसकी कस्बे के घंटाघर के पास जनरल स्टोर की दुकान है।एक साथ जीजा साले की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पत्नी ज्योति कालरा का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदयविदारक घटना से नगरपालिका क्षेत्र मे हडकंप मचा हुआ है ।

Back to top button