नोएडा में सपाइयों ने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन

पुलिस ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी सहित सपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर अखिल भारतीय किसान सभा विभिन्न मांगो को लेकर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होने की घोषणा के बाद धरना स्थल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर प्रधान सहित आधा दर्जन से अधिक नेताओं को नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर एवं वरिष्ठ नेता गजराज नागर के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचे और किसानों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया किसानों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि पूंजीपतियों के हितों के लिए भाजपा की संवेदनहीन सरकार अन्नदाताओं का हक मारने का काम कर रही है। तानाशाही सरकार द्वारा किसान और उनकी हितों की बात करने वालों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से पुलिस द्वारा सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट के गाना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों को समर्थन दिए जाने से बुरी तरह से घबरा गई है और घबराकर इस तरह की असंवैधानिक कार्यवाही को अंजाम दे रही है। धरना स्थल पर समर्थन देने वालों जाने वालों में मुख्य रूप से जेवर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर, डॉ. महेन्द्र नागर, जगबीर नंबरदार, महेश भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर,विकास भनौता, अवनीश भाटी, बबलू सेन, हैप्पी पंडित, सुनील भाटी, विपिन सेन, सन्दीप नागर पाटिल, प्रशांत भाटी, सीपी सोलंकी, मोहित नागर,अतुल प्रधान, विजय गुर्जर, संदीप नागर पाटिल, अतुल प्रधान, राहुल गौतम, वकील सिद्दीकी, विशेष मुखिया आदि मौजूद रहे।

Back to top button