बस्ती में व्यापारी को फोन कर मांगी तीन लाख की रंगदारी जांच में जुटी पुलिस
बस्ती में व्यापारी को फोन कर मांगी तीन लाख की रंगदारी जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार चौक निवासी इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी नीरज कुमार गुप्ता से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अलग-अलग नंबरों से फोन करने वाला रूपये न देने पर अंजाम भुगतने को धमकी दे रहा है। थानेदार महेश सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने का केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। व्यापारी नीरज गुप्ता विहिंप गोरक्ष प्रांत बस्ती इकाई के जिला धर्म प्रसार प्रमुख भी हैं। उन्होंने तहरीर में बताया है कि उन्हें पहला फोन 12 जुलाई को रात करीब 10 बजे आया था। रात 12 बजे के बीच चार-पांच नंबरों से कई बार फोन आया। जिसमें 50 लाख रुपये की डिमांड की। उस समय नीरज अमरनाथ की यात्रा पर थे। 16 जुलाई को फिर फोन आया और इसके बाद नंबर बदल-बदल कर कई बार उसने बात किया। धमकी दिया कि रुपये का इंतजाम कर लो, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 25 अगस्त को रात में अलग-अलग नंबर से 50 से अधिक नंबरों से कॉल आई। नीरज गुप्ता दहशत में आ गए। वह धमकाने लगा कि नहीं कुछ तो तीन लाख रुपये का इंतजाम कर लो। वरना जान से मार दिए जाओगे। पेमेंट ऑनलाइन करने को कहने लगा। थानेदार महेश सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही खुलासा होगा।