हरदोई में डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बीती रात डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो की युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव खुर्दा मदार नगर निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र राम खेलावन,योगेश पुत्र विनोद,राज कुमार पुत्र राम प्रकाश तीनों एक बाइक पर सवार होकर कल्याणपुर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
देर रात तीनों घर लौट रहे थे तभी मल्लावां कस्बे के कटरा के निकट तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें ज्ञानेंद्र व योगेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हरदोई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।जहां इलाज की दौरान उसकी भी मौत हो गई।घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ फरार हो गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।