मोहित यादव अपहरण हत्याकांड की जांच अब करेगी एसआईटी

मोहित यादव अपहरण हत्याकांड की जांच अब करेगी एसआईटी

उप्र बस्ती चर्चित मोहित यादव अपहरण एवं हत्याकांड की जांच अब एसआईटी को सौंप दी गई है। पुलिस द्वारा जल्द ही विवेचना पूरी कर चार्जशीट अदालत को सौप दी जाएगी। बताते चलें कि मोहित यादव अपहरण व हत्याकांड में अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार आरोपित जेल में बंद हैं, लेकिन पुलिस की कोशिश के बाद भी अभी तक तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में गठित पुलिस टीम व एसआइटी की ओर से उनके संभावित ठिकाने छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने इसकी विवेचना कोतवाली पुलिस से हटा कर एसआइटी के निरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम को सौंपी है।

बताते चले की मूलरूप से लालगंज थानाक्षेत्र के सुकरौली गांव का रहने वाला मोहित यादव बस्ती शहर के पिकौरा दत्तू राय मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहता था। 12 जुलाई 24 की दोपहर में दो बाइक से पहुंचे। आरोपियों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी थी। पुलिस मृतक मोहित यादव का शव अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

Back to top button