बस्ती में दवा समझ दो बहनों ने पिया जहर, एक की मौत

बस्ती में दवा समझ दो बहनों ने पिया जहर, एक की मौत

उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ा मझारी गांव में मंगलवार की रात दो सगी बहनों ने गैस की दवा समझ कर अनाज में रखने वाली जहरीली दवा पानी में घोलकर पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। बड़ी बहन की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। छोटी बहन खतरे से बाहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मेढ़ा मझारी गांव निवासी अभय चौधरी की बेटी प्रियंका उर्फ रिया (16) और अन्नू (14) को मंगलवार की रात अचानक पेट मे दर्द होने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने घर में रखी अनाज में रखने वाली दवा को गैस की दवा समझ कर पानी में घोलकर पी लिया। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए। पूछने पर जानकारी हुई कि दोनों ने दवा समझ कर जहरीला पदार्थ पी लिया है। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। प्रियंका की हालत ज्यादा खराब देख डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया और अन्नू को वहीं भर्ती कर लिया। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही प्रियंका की मौत हो गई। अन्नू की हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रियंका कक्षा नौ और अन्नू कक्षा आठ की छात्रा थी

Back to top button