पुलिस कर्मियों की शिकायत के लिए रेंज आफिस के बाहर लगी पत्र पेटिका जांच के बाद अब होगी कार्रवाई
पुलिस कर्मियों की शिकायत के लिए रेंज आफिस के बाहर लगी पत्र पेटिका जांच के बाद अब होगी कार्रवाई
उप्र बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज ने एहतियातन परिक्षेत्र के सभी जिलों के एसपी को थानेदारों से लेकर सभी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
पुलिस के बीच के उन लोगों पर भी नजर रखने को कहा है जो किसी न किसी तरीके से अपराधियों से संपर्क रखते हैं। विगत वर्षों में खनन माफिया, भू-माफिया, जुआरियों और शराब तस्करों से संपर्क रखने के आरोप में कुछ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। आईजी ने साफ कर दिया गया है कि अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। आईजी ने बताया कि रेंज दफ्तर के शिकायत पेटिका लगवाई गई है। इसमें कोई भी व्यक्ति गोपनीय ढंग से अपनी बात रेंज आफिस को बता सकता है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं शिकायत पेटिका के पत्रों की मानीटरिंग करते है।
अब तक कुल 30 शिकायतें आई हैं। इसमें से छह शिकायतें पुलिस कर्मियों के अपराधियों के साठगांठ से संबंधित हैं। जांच में आरोपी की पुष्टि होने की दशा में दागी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई होगी।