Basti News:साक्ष्य के अभाव में तैंतीस साल बाद दोषमुक्त

Basti News:साक्ष्य के अभाव में तैंतीस साल बाद दोषमुक्त

उप्र बस्ती जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने रेलवे क्रॉसिंग की बैरियर तोड़ने व लूट के 33 वर्ष पुराने मामले में संदेह का लाभ देते हुए दो आरोपियों दोष मुक्त कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक मुंडेरवा परशुराम ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर 12 सितम्बर 1990 को मुकदमा दर्ज कराया गया कि गेट नं० 192 ए रेलवे क्रासिंग टेढी गुमटी गेट पर दस लोग आए और अपने को आरक्षण विरोधी बताते हुए गेटमैन को पकड़ कर रेलवे क्रासिंग गेट की चाभी निकाल लिए और कुछ आदमी गुमटी में घुसकर टेलीफोन तोड़कर उखाड़ दिए तथा चाभी व टेलीफोन जबरदस्ती लूटकर लेकर चले गए। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान कोतवाली क्षेत्र के ओरीजोत निवासी राज कुमार पाण्डेय व शशिप्रकाश तिवारी के विरूद्ध धारा 395,412 आईपीसी के अपराध में आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था। न्यायाधीश ने दोनों पक्षो की बहस सुनने के उपरांत पाया कि अभियोजन साक्षियों की ओर से घटना को साबित करने में विफल रहा। कोर्ट ने आरोपी राजकुमार पाण्डेय व शशि प्रकाश तिवारी को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया

Back to top button