Basti News:छह माह से प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला छात्र परेशान

Basti News:छह माह से प्राथमिक विद्यालय में लगा ताला छात्र परेशान

उप्र बस्ती जिले में विक्रमजोत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मडना माझा में करीब छह माह से ताला लगा है। छात्र पढ़ाई के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बाढ़ के दौरान छात्रों को करीब तीन किमी दूर प्रावि माझा जरही पर संबद्ध कर दिया गया था। तब से यह विद्यालय बंद है। लगातार गैरहाजिर रहने के कारण यहां तैनात प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया था। ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्रावि मडना माझा में पठन-पाठन पिछले छह माह से बंद है। सरयू में आई बाढ़ को देखते हुए जुलाई से विद्यालय बंद कर छात्रों को पास के माझा जरही विद्यालय पर संबद्ध कर दिया गया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजरी गुप्ता के लगातार गैरहाजिर रहने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। बताया जा रहा कि निलंबित प्रधानाचार्य ने संबद्ध किए गए विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानी गांव में अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। वहीं ताला-चाभी नहीं मिलने की बात बताकर अभी तक विद्यालय का ताला नहीं खुल पाया है। इस बाबत बीईओ ममता सिंह ने बताया कि निलंबित मंजरी गुप्ता ने सोमवार को ज्वाइन किया है। उनसे चाबी लेकर बंद पड़े विद्यालय का ताला खुलवाया जाएगा। यहां तैनात अध्यापक सूर्यप्रकाश सिंह को स्कूल की चाभी दी जाएगी।

 

Back to top button