बस्ती में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में चार की मौत

बस्ती में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में चार की मौत

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान-हर्रैया मार्ग पर रवई पुल के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे टेंट का सामान लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने दरवाजे काटकर उन्हें बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार हर्रैया से बभनान की ओर जा रही थी और ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रही थी। रवई पुल के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई। उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। शव कार के अंदर इस कदर फंस गए थे कि दरवाजे काटकर उन्हें बाहर निकालना पड़ा, वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के किनारे खाई में पलट गई।

देर रात हादसे की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। मृतकों की पहचान सोमनाथ (18), मोनू (23) पुत्र रामजी वार्ड नंबर 11, बागेश्वर नगर नगर पंचायत बभनान थाना गौर और पवन (25) पता अज्ञात के रूप में हुई। चौथे व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसाग्रस्त कार महेश गुप्ता पुत्र अशोक निवासी भगतसिंह नगर, बभनान गौर के नाम से पंजीकृत है।

Back to top button