Basti News:ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगा सांसद खेल महाकुंभ-सांसद हरीश द्विवेदी

Basti News:ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगा सांसद खेल महाकुंभ-सांसद हरीश द्विवेदी

उप्र बस्ती जिले में सांसद हरीश द्विवेदी ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार सांसद खेल महाकुंभ ग्रामीण खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहा है। तीसरे खेल महाकुंभ में पिछलों से अधिक की भागीदारी रहेगी। पिछले दोनों खेल महाकुंभ अपने उद्देश्य में सफल रहे। उन्होंने बताया कि निबंध, नृत्य, गायन व रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 3.5 लाख व खेल प्रतियोगिता में एक लाख खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सांसद ने पिछले दोनों महाकुंभ की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि पहले महाकुंभ से 30 तथा दूसरे महाकुंभ से 44 खिलाड़ियों को साई ने चयन किया था, जिनका विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रतियोगिता 20 से 29 दिसंबर तक चलेगी।

Back to top button