Basti News: तीन दिवसीय नगर महोत्सव का हुआ समापन भोजपुरी गीतों पर मंत्रमुग्ध रहे दर्शक

Basti News: तीन दिवसीय नगर महोत्सव का हुआ समापन भोजपुरी गीतों पर मंत्रमुग्ध रहे दर्शक

उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर में अमर शहीद उदय प्रताप सिंह की स्मृति में आयोजित नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का बुधवार रात समापन हुआ। अयोध्या से आई टीवी रियलिटी शो की स्टार तुषा पांड्या बंकू ने अपने गीतों से शमां बांध दिया तो लखनऊ के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज मिहिर के गानों पर दर्शक झूम उठे। गोरखपुर की आकांक्षा पांडेय गांधी ने हिन्दी फिल्मी गानों की झड़ी लगा दिया। उर्मिला राज ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भोजपुरी गायिका विजेता गोस्वामी ने अपने गानों से खूब प्रसंशा बटोरी। कथक गुरु मास्टर शिव,अवधी लोक गायक सेनदत्त सिंह शान, अभिषेक वर्मा, दुर्गेश्वरी श्रीवास्तव, अनीषा वर्मा, विक्रान्त पांडेय, शुभम गुप्ता, शुभम शर्मा, धनंजय सिंह, कुसुम यादव, धनुषधारी चतुर्वेदी, राजेश सोनी, आदित्य गोस्वामी, आयुष गुप्ता, राजीव ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांस की पाठशाला के राज श्रीवास्तव और ग्रुप ने शानदार नृत्य कर सबको दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूूर कर दिया। लखनऊ से आए जादूगर राकेश श्रीवास्तव के करतब देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। इससे पूर्व समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक और विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्रैया के विधायक अजय सिंह व खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कौशिक ने नगर पंचायत में एक मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में जो भी प्रस्ताव शासन में भेजा जाएगा उसे स्वीकृत कराया जाएगा। विशिष्ट अतिथि हर्रैया के विधायक अजय सिंह और खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि इतने कम समय में नगर पंचायत का चतुर्दिक विकास अनुकरणीय है। इसे बहु आयामी कार्यक्रम बताते हुए कहा कि एक बड़े मंच पर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलना सराहनीय पहल है। दोनों विधायकों ने नगर के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नगर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चेयरमैन नीलम सिंह राना ने सभी खिलाड़ियों,गायकों, विद्यार्थियों और संस्थाओं का आभार जताते हुए नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास का संकल्प दोहराया। संचालन रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव तथा भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। नगर पंचायत के सभासद गण कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Back to top button