एक ही रात तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी लोगो मे दहशत
एक ही रात तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी लोगो मे दहशत

उप्र बस्ती जिले में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुरानी हुईं चोरियों का खुलासा हुआ नहीं हुआ है। मंगलवार की रात तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाएं सामने आईं हैं। कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रिटायर्ड पुलिसकर्मी का परिवार गोरखपुर गया था। दो दिन बाद जब वह लोग अपने घर पर पहुंचे वहां मेन दरवाजे का लॉक टूटा मिला। घर से एक लाख 15 हजार रुपये नकद और जेवर चोर लेकर चंपत हो गए थे।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने शोभा तिवारी की तहरीर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।
इसके अलावा मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में बदमाश एक महिला का मुंह दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गए और उनके जेवर उतरवा लिए। शोर मचाने पर गांववाले जुटे तो बदमाश भाग गए। दूसरी ओर वाल्टरगंज कस्बे में जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले हनुमान प्रसाद के छत के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में मंगलवार की रात चोरों ने पीछे के रास्ते चढ़कर घर में रखा सारा सामान और नकदी उठा ले गए। चोरों ने कमरे के तालों को काटा और घर में दाखिल होकर ऑलमारी व लॉकर को तोड़कर उसमें रखा कान का झाला, पांच अंगूठी पांच, चेन, पायल, बिछिया और मंगलसूत्र समेत ढाई लाख रुपये नकदी लेकर चंपत हो गए। तीसरी चोरी कुदरहा-लालगंज मार्ग पर शिवपुर गांव में चाय की दुकान में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर किराना के सामान व नकदी लेकर चंपत हो गए। दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब वह दरवाजा खोलने के बाद दुकान में पहुंचे। दुकानदार निवासी शिवटहल तिवारी पिछले 44 सालों से शिवपुर स्कूल ईट भह्वे के सामने चाय की दुकान चलाते हैं।
