रामनगर क्षेत्र में मानक विहीन कार्य पर निकाला गया जांच में खुलासा

Basti News:रामनगर क्षेत्र में मानक विहीन कार्य पर निकाला गया जांच में खुलासा

उप्र बस्ती जिले के रामनगर विकास खंड के बड़ोखर में बिना एमबी के धन निकालने व मानक विहीन काम करने का मामला सामने आया है। जिसका खुलासा जिला समन्वयक विष्णुदेव नाथ तिवारी की जांच हुआ। रिपोर्ट डीपीआरओ को कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। जांच रिपोर्ट में जिला सलाहकार संपूर्ण स्वच्छता अभियान विष्णुदेव नाथ तिवारी ने बताया कि विकास खंड रामनगर को बड़ोखर गांव सालिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चयनित है। यहां के लिए विभाग ने चार 62 हजार से अधिक की क्रेडिट लिमिट दी। इस धनराशि का शत-प्रतिशत भुगतान एक फर्म को कर दिया गया। धनराशि से दो आरबी डस्टबिन और दो सामुदायिक गड्ढे का निर्माण पंचायत भवन व पानी की टंकी के पास कराया गया। सेग्रीगेशन शेड का निर्माण पंचायत भवन से आठ सौ मीटर दूर कच्चे मार्ग के बगल में निर्माणाधीन है। यह दोनों निर्माण प्रथम दृष्टया मानक विहीन हैं। स्थलीय सत्यापन से स्पष्ट है कि इस निर्माण में इंजीनियरिंग सलाहकार ने सहयोग नहीं दिया। बड़ोखर में डोर टू डोर बेस्ट कलेक्शन के लिए ठेला रिक्शा क्रय नहीं किया गया है। यहां पर ग्राम निधि प्रथम से एक लाख 94 हजार रुपया व्यय किया गया है। इस फंड से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। शासनादेश के अनुसार इस धनराशि का 30 प्रतिशत एसएलडब्लूएम के लिए होना चाहिए था। इस धनराशि को सामुदायिक खाद गड्ढा और सामुदायिक सोख्ता के अनुसार व्यय नहीं करके स्वैच्छिक कार्यों पर व्यय किया गया है। इस कारण एसबीएम फेज टू की प्रगति खराब है। जिला सलाहकार ने डीपीआरओ दी आख्या में बताया कि बड़ोखर में योजना के लिए फर्म चयन की कार्रवाई नहीं की गई है। बिना टेंडर व कोटेशन के ही काम कराया गया है। इसकी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं ली गई है। स्पष्ट है कि प्रधान ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। ग्राम पंचायत सचिव और इंजीनियर ने भी बिना काम पूरा कराए फर्जी तरीके से एमबी कर धनराशि निकाल लिया है। ऐसे में इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई होना चाहिए।

Back to top button