बीएचयू भूभौतिकी के शोध छात्र अमृतांश बने कोल इंडिया में सहायक प्रबंधक
बीएचयू भूभौतिकी के शोध छात्र अमृतांश बने कोल इंडिया में सहायक प्रबंधक
वाराणसी। बीएचयू भू भौतिकी विभाग के शोध छात्र अमृतांश राय का चयन कोल इंडिया में सहायक के पद पर हुआ है। अमृतांश राय ने गेट 2023 की परीक्षा में पूरे देश आठवीं रैंक प्राप्त किया था। मूल रूप से गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव के निवासी है। उनके पिता अखिलेश राय गाजीपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता है।
अमृतांश ने गाजीपुर के गर्वनमेंट सिटी इंटर कॉलेज से 81 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद बीएचयू भौतिकी विज्ञान से 2015 में बीएससी, भूभौतिकी विभाग से 2018 में एमएससी टेक की परीक्षा पास की। इसके साथ ही 2019 में सीएसआईआर जेआरआफ की परीक्षा पास की। वर्तमान में भूभौतिकी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं।अमृतांश का चयन अमृतांश के चयन पर भूभौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीपी सिंह, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव,प्रोफेसर आर भाटला, प्रोफेसर आर एस सिंह, प्रोफेसर उमा शंकर के साथ सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।