गोण्डा में दूसरे के स्थान पर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने आया सॉल्वर कूटरचित प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार
गोण्डा।यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा मे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आये सॉल्वर को मेमोरियल इंटर कालेज से कूटरचित प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार कर छपिया पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ मे जेल भेजा है।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा केन्द्र मेमोरियल इण्टर कालेज नरैचा छपिया में प्रथम पाली की परीक्षा समय 08.20 बजे सुबह गेट पर तलाशी के बाद कक्ष के गेट पर प्रवेश पत्र मिलान किया जा रहा था की कूटरचित प्रवेश पत्र के साथ दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा साल्वर मोतीलाल ने पुछ-ताछ मे बताया की दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
इस सम्बंध मे मेमोरियल इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक पवन कुमार शर्मा द्वारा सॉल्वर के विरुद्ध छपिया पुलिस को दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी साल्बर मोतीलाल निवासी नरायनपुर छपिया को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी छपिया सतेंद्र वर्मा ने बताया है की दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आये सॉल्वर को कूटरचित प्रवेश पत्र के बरामद होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।