किशोरी ने नदी में लगाई छलांग की डूब कर हुई मौत

किशोरी ने नदी में लगाई छलांग की डूब कर हुई मौत

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा-कुदरहा मार्ग पर लालगंज स्थित कुआनो नदी पर बने पुल से किशोरी ने छलांग लगा दी। घटना बुधवार की सुबह नौ बजे की बताई जाती है। वहां मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सबकुछ इतना जल्द हुआ किसी को बचाने का मौका भी नहीं मिला और किशोरी गहरे पानी में चली गई। जब तक उसे निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव कला निवासी हेमवंती (17) पुत्री रिंकू निषाद बुधवार सुबह घर से खेत में गन्ना छीलने के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की लगभग एक घंटे से पुल पर टहल रही थी और अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाया। स्थानीय गोताखोर प्रदीप गोस्वामी, शिवकुमार गोस्वामी, सत्येंद्र, छोटू, नकुल चंदन नदी में कूदे और हेमवंती को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ व लालगंज चौकी इंचार्ज राम भवन प्रजापति मौजूद रहे। एसओ सुनील गौड़ ने बताया कि हेमवंती के पिता रिंकू सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर में मां मीना के साथ किशोरी रहती थी। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। उसका चिकित्सक से इलाज चल रहा था। एसओ में मुताबिक आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है।

Back to top button