आग लगने से ट्रैक्टर और गन्ने की फसल जल कर राख
आग लगने से ट्रैक्टर और गन्ने की फसल जल कर राख
वही छावनी थानाक्षेत्र के मुड़बरा गांव में अज्ञात कारणों से फैली आग से गन्ने की फसल व ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गया। घटना बुधवार दिन में हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग किसी तरह बुझाई। छावनी पुलिस मौके पर मौजूद रही। इस घटना में कौवाडाड के प्रधान बबलू चौधरी का ट्रैक्टर जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सीवान में स्थित बाग में अज्ञात कारणों से निकली चिंगारी ने अचानक विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते तेज पछुवा हवाओं के बीच आग ने गांव के ही हरिश्चंद्र चौधरी के गन्ने की कटी फसल को चपेट में ले लिया। इसी दौरान तेज लपटों ने आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में हरिश्चंद्र की तीन बीघे गन्ने की फसल जल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई। एसडीएम हर्रैया विनोद पाण्डेय ने बताया कि कौवाडाड निवासी किसान के ट्रैक्टर जलने के नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।