सीडब्ल्यूसी ने बीएसए को भेजा नोटिस
सीडब्ल्यूसी ने बीएसए को भेजा नोटिस
उप्र बस्ती जिले के स्कूल में नाबालिग छात्रों से विद्यालय निर्माण कार्य में सहयोग कराए जाने के प्रकरण को बाल कल्याण समिति की न्याय पीठ ने स्वत संज्ञान लेकर बीएएस को नोटिस भेजा है। सीडब्लूसी ने सोशल मीडिया पर बच्चों के काम करने का वीडियो व फोटो वायरल होने को संज्ञान में लिया है। सीडब्लूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा है कि छात्रों से कार्य करना उनके मौलिक अधिकार के साथ ही बाल अधिकार का भी उल्लघंन है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को मामले की जानकारी होने पर सीडब्लूसी न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी ने प्रकरण की संवेदनशीलता और गम्भीरता को देखते हुए बीएसए को पत्र भेजकर 16 अप्रैल तक आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।