यूपी- दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर आज मतदान

यूपी- दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर आज मतदान

जिला मुख्यालयों से रवाना होकर पोलिंग बूथ पर पहुँची पोलिंग पार्टियां
अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ में आज मतदान
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा में आज वोटिंग
पोलिंग बूथों के लिए रवाना करने के साथ पोलिंग पार्टियां संग सुरक्षाकर्मी भी पहुँचे
सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात

लखनऊ-लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान आज, यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर आज होगा मतदान.

अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर में होगा मतदान

हापुड़, मथुरा,मेरठ,गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में वोटिंग

दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

91 उम्मीदवारों में 10 महिला प्रत्याशी मैदान में

8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता

9026051 पुरुष, 7750356 महिला,791 थर्ड जेंडर

8 लोकसभा क्षेत्रों में 17698 मतदेय स्थलों पर मतदान

8 लोकसभा क्षेत्र मों 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक तैनात

39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी,28784 होमगार्ड्स तैनात

60 कंपनी PAC, 239 कम्पनी CAPF और BSF की तैनाती

ITBP,CRPF,CISF, SSB, RPF जवानों की तैनाती की गई

5066 ग्राम चौकीदार, 105 पीआरडी जवान भी तैनात

प्रदेश के समस्त जिलों में 2316 बैरियर गए बनाए

सीसीटीवी कैमरों से सभी बैरियर किए गए लैस

चुनाव में LIU और सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय

इलेक्शन सेल और नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग

Back to top button