अहंकारी मोदी सरकार का पतन तय: सपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी

गाजीपुर : गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी और सांसद अफजाल अंसारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि जनता मोदी सरकार को हटाने का मूड बना चुकी है। खासकर क्षत्रिय-ब्राह्मण समाज के लोग गंगाजल हाथ में लेकर सरकार को हटाने वाले हैं।

अफजाल अंसारी ने कहा कि अब चुनाव पार्टी और पार्टी के नेताओं तक सीमित नहीं रह गया है। जनता खुद ही मुखर होकर चुनाव लड़ रही है। सरयू नदी में ब्राह्मण समुदाय के लोग गंगाजल हाथ में लेकर भाजपा को हराने की कसम खा रहे हैं तो हरिद्वार में क्षत्रिय समाज के लोग सौगंध खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबी मोदी सरकार का पतन निश्चित हो चुका है। पहले और दूसरे दौर के मतदान से साफ है कि 2019 में जीती सीटें भी भाजपा हार रही है। उन्होंने दावा किया कि यूपी की 50 फीसदी सीट भी भाजपा नहीं जीत पाएगी। एआईएमआईएम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मुख्‍तार अंसारी को शहीद कहे जाने से जुड़े सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि जिस व्‍यक्ति को कैद में जहर देकर मार दिया जाए, उसे शहादत का दर्जा दिया जाता है। मुख्‍तार के साथ ऐसा ही हुआ। शेर को पहले कैद किया गया और फिर जहर देकर मार दिया गया।

Back to top button