सिलीगुडी में बीजेपी नेता पर हमले के विरोध में बंद, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा हमले का आरोप दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा में भाजपा और तृणमूल के बीच हुए झड़प के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम नितेश सिंह और अब्दुल अली है।दोनों कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ता बताए जा रहे है।उल्लेखनीय है कि रविवार रात को माटीगाड़ा दो नंबर अंचल में भाजपा द्वारा ”जय श्री राम” के नारे लगाने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने उसके कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके छह कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कई को मामूली चोट पहुंची थी। इसके बाद भाजपा की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग में बीती रात माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, भाजपा की तरफ से सोमवार को सिलीगुड़ी सहित माटीगाड़ा में 12 घंटे का बंद का आह्वान किया। इस बीच भाजपा के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़की हुई है। बीते दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एक हमले के दौरान चोटिल हो गईं। भाजपा नेता का आरोप है कि उनके ऊपर हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया था।उसके अलावा लगातार हो रहीं राजनैतिक झड़पें चिंता का विषय बनी हुई हैं। इस बार बीजेपी नेता पर हुए हमले को लेकर राज्य में तनाव बढ़ गया है। बीजेपी नेता पर हुए हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है। इस हमले में बीजेपी नेता के सिर पर चोट आई थी. अब इसे लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बंद प्रदर्शन का आह्वान किया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में इस हमले का विरोध करते हुए ‘बंद’ का ऐलान किया है। जिसके चलते इस इलाके में सोमवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है, सड़कें खाली हैं सभी दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन प्रमाणिक कहते हैं, ‘आज पूरे माटीगाड़ा क्षेत्र में बंद की घोषणा की गई है। रविवार को हमारे बीजेपी बूथ अध्यक्ष नंद किशोर, उनके परिवार और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर ‘जय श्री राम’ कहने पर हमला किया गया था, इसलिए हमने अगले 12 घंटों के लिए बंद का आह्वान किया गया। रविवार को लगभग 15 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है।’बीजेपी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए: मिथुन प्रमाणिक ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता ने कहा- ‘पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद हमने थाने का घेराव किया लेकिन अभी भी हमें नहीं पता कि इस घटना में कितने गिरफ्तार हुए हैं।’ बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित हमले किए गए हैं। सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी में बीजेपी के बंद का असर भी दिखा है, जहां दुकानों पर ताले लगे हुए नजर आए।पिछले 2 दिन में राजनैतिक झड़पों की कई घटनाएं: पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोलकाता में अलग-अलग घटनाओं में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और भारतीय जनता पार्टी की एक स्थानीय नेता गंभीर रूप से घायल हो गईं। , बागुईआटी के अर्जुनपुर वेस्ट पारा में कथित तौर पर पार्टी के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें तृणमूल कार्यकर्ता संजीव दास की मौत हो गई। उसके अलावा शनिवार रात दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में बीजेपी नेता सरस्वती सरकार के साथ कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसके पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीजेपी का एक कार्यकर्ता का शव खेत में पड़ा मिला। परिवार का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी नेता दीनबंधू मिद्या का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी। हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया था। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button