बंगाल में हिंसा हत्या और झड़प के बीच मतदान जारी


कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। चौथे चरण में आज नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू और कश्मीर) के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग हुई है।बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे तक तृणमूल कांग्रेस ने कुल 110 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद से हैं।ये शिकायतें ज्यादातर ईवीएम से संबंधित हैं और मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ जवानों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की शिकायतें हैं। पश्चिम बर्धमान में विधायक लखन घोरुई के खिलाफ भी मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने की शिकायत की गयी है। इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई है। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान ज़िले के केतुग्राम इलाक़े में कल देर शाम एक TMC कर्मी की बम मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक टीएमसी कर्मी मिंटू शेख़ (45) अपने एक साथी के साथ मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे।रास्ते में कुछ लोगों ने उनपर अचानक से हमला कर दिया।कथित तौर पर पहले मिंटू पर धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में उन पर बम से हमला किया गया. हमले में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. घटना को लेकर इलाक़े में तनाव का माहौल है। यह मामला केतुग्राम के अनखोना ग्राम पंचायत के चेंचुरी गांव का है। केतुग्राम थाने के आईसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। फिलहाल तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या:बता दें कि आज राज्य के 8 केंद्रों पर वोटिंग होनी है. इसमें बोलपुर लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है. केतुग्राम विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. चुनाव से पहले यह केतुग्राम, मंगलकोट बार-बार हिंसा से गरमाया है. बहरहाल, बंगाल में तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है। चौथे दौर की वोटिंग से एक रात पहले इस बार खून-खराबा और जानमाल का नुकसान हुआ है।केतुग्राम में भारी पुलिस बल तैनात: तृणमूल नेतृत्व ने दावा किया कि मिंटू शाम को पास के सुदीपुर गांव में चुनाव कार्य में गया था। इसके बाद उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गयी।केतुग्राम थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि उन्हें वहीं निशाना बनाया गया
आसनसोल में भी हिंसा: वहीं आसनसोल लोकसभा सीट के रानीगंज थाना के एगरा इलाक़े में आज हो रहे मतदान से पहले देर रात को भाजपा कर्मियों पर हमले का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है। आरोप है कि रात के अंधेरे में टीएमसी कर्मियों ने भाजपा कर्मियों के साथ मारपीट की जिसमे कई भाजपा कर्मी घायल हुए हैं। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद भाजपा की ओर से रानीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। बीरभूम ज़िले में भी हिंसा: बीरभूम ज़िले में भी हिंसा की खबर है। बीरभूम ज़िले के सिवरी इलाक़े में चुनाव के लिए भाजपा द्वारा बने गए एक अस्थाई कैम्प में तोड़फोड़ करने के आरोप टीएमसी पर लग रहे हैं।इसीलिए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और बिना रुकावट के मतदान कराने के लिए आयोग ने कई क्षेत्रों में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां तैनात किया है। इनमें से 578 कंपनियों को तैनात किया जाएगा, जबकि बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। इन 578 कंपनियों में से 430 को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। जबकि बाकी 148 कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया टीमों में शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान शुरू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज यानी 13 मई को पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुका है। चौथे चरण में जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर, नदिया की कृष्णानगर, राणाघाट, पूर्व और दक्षिण बर्द्धमान जिले की बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम जिले की बोलपुर और बीरभूम शामिल है।चौथे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान: चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर, नदिया की कृष्णानगर, राणाघाट, पूर्व और दक्षिण बर्द्धमान जिले की बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम जिले की बोलपुर और बीरभूम शामिल है। भाजपा, तृणमूल, बहुजन समाज पार्टी, एयूसीआइ सभी आठ सीटों में चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस दो, माकपा पांच और एक सीट पर फारवर्ड ब्लाक मैदान में हैं।इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर: पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं। उनके सामने टीएमसी के यूसुफ पठान मैदान में हैं। यह मुस्लिम बहुल सीट है जहां 52 फीसदी से अधिक मुस्लिम हैं। वहीं तृणमूल के लिए कृष्णानगर, आसनसोल, बर्द्धमान पूर्व, बोलपुर और बीरभूम जैसी सीटों पर कब्जा बरकरार रखने का संग्राम है। कृष्मानागर से टीएमसी की महुआ मोइत्रा, बर्धमान-दुर्गापुर से बीजेपी के दिलीप घोष और टीएमसी के कीर्ति आजाद मैदान में डटे हुए हैं। इन सीटों पर बीजेपी की नजर: बांग्लादेश से आए हिंदू अनुसूचित जाति मतुआ संप्रदाय के प्रभाव वाली कृष्णानगर और राणाघाट सीट पर भाजपा की नजर है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन सीटों पर चुनावी सभा कर चुके हैं। वहीं झारखंड की सीमा से सटे बीरभूम जिले की दो लोकसभा सीटों बोलपुर और बीरभूम पर भाजपा की राजनीतिक जमीन मजबूत हुई है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button