बंगाल के सट्टा बाजार में पूर्ण बहुमत से बन रही है एनडीए सरकार

अशोक झा

कोलकाता: लोकसभा 2024 का सातवां और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून यानि शनिवार कल होना है।लोकसभा चुनाव में कल यानी शनिवार को 7 वें चरण की वोटिंग के साथ ही देश की सभी 543 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को नतीजों की घोषणा होनी है।
इसके पहले ही सिलीगुड़ी सट्टा बाजार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनता दिख रहा है। देश में किसकी सरकार बनने वाली है इसका पता तो रिजल्ट के बाद ही चलेगा, लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी शुरू हो गई है। कौन जीत रहा, कौन हार रहा ? सरकार किसकी बन रही है ? इसे लेकर सियासी गलियारों से लेकर चौक-चौराहों, हाट-बाजारों, गांव-शहर, पारा-मोहल्लों तक चर्चा हो रही है।चुनाव परिणाम मंगलवार 4 जून को आएगा। मंगलवार का दिन होने से अब देखना है की किसका मंगल और किसका मंगल होता है। बंगाल का सिलीगुड़ी वैसे भी सट्टा के लिए जग जाहिर है। यहां आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगता है। लोकसभा चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी सिक्किम समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में 170 करोड़ से ज्यादा का सट्टा 30 मई तक लग चुका है। चुनाव के समाप्ति के बाद यह आंकड़ा 230 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
सट्टा बाजार का जो ताजा अनुमान सामने आया है उसमें एनडीए को 346 से 350 सीटें दी जा रही हैं जबकि अकेली भाजपा को अपने दम पर 306 से 310 मिलने की भविष्‍यवाणी की गई है। बंगाल में उत्तर बंगाल में 8 ओर दक्षिण बंगाल में 34 लोकसभा क्षेत्र है। पिछले चुनाव में टीएमसी में 22 तो भाजपा में 18 पर जीत हासिल की थी। दो सीट कांग्रेस के खाते में आई थी। उत्तर बंगाल के 8 सीटों में 7 सीटों पर जीत दर्ज कर टीएमसी कांग्रेस का उत्तर बंगाल से सूपड़ा साफ कर दिया था। वही दक्षिण बंगाल में 34 सीटों में भाजपा ने 11 सीटों पर कांग्रेस 2 सीटों पर और टीएमसी 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सट्टा बाजार इस बार उत्तर बंगाल में 7 ओर दक्षिण बंगाल में 18 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दम भर रही है। सट्टा बाजार में इस बात की भी चर्चा है की अनुमान और गणित सही रहा तो टीएमसी डबल डिजीज तक नहीं पहुंच सकती है। कांग्रेस को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है। इसलिए यहां भाजपा का भाव 10 पैसा जबकि टीएमसी का 1 रुपया और कांग्रेस माकपा का 2 रूपये का भाव लगा हुआ है। सबसे ज्यादा भाव रायगंज ओर कुचबिहार लोकसभा सीट के लिए लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मता बनर्जी ने कई मौके पर चुनावी सभाओं और मीडिया बातचीत में दावा किया कि इस बार भाजपा 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी। टीएमसी बंगाल में सभी सीटें जीतेगी और चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देगी। उनका कहना था कि टीएमसी के समर्थन से इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।18 वीं लोकसभा के चुनाव परिणमों को लेकर अब तक इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने हर बार उनकी सरकार बनने का दावा किया। विपक्षी गठबंधन के उलट भाजपा ने 400 सीटों पर जीत की बात कही। किसका दावा कितना सही या गलत होता है? इसका पता 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा। देशभर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तर प्रदेश 80 मे 77, महाराष्ट्र 48 मे 41, बिहार 40 मे 38, आन्ध्रप्रदेश 25 मे 18 बंगाल42 में 27, तमिलनाडु 39 में 05,मध्यप्रदेश 29 में 28, कर्नाटक 28 में 25, गुजरात 26 में 26, राजस्थान 25 में 23, उड़ीसा 21 में 13, केरल 20 में 2,13 तेलंगाना 17 में 8, असम 14 में 13, झारखंड 14 में 12, पंजाब 13 में 3 छत्तीसगढ़ 11 में 10, हरियाणा 10 में 8, दिल्ली 7 में 6, जम्मू कश्मीर 5 में 3, उत्तराखंड 5 में 5, हिमाचल प्रदेश 4 में 3, अरुणाचल प्रदेश 2 में 2, गोवा 2 में 2, त्रिपुरा 2 में 2, मणिपुर 2 में 2, मेघालय 2 में 2, अंडमान निकोबार 1 में 1,चंडीगढ़ 1 में 1, लद्दाख 1 में , दादरनगर हवेली 2 में 2, नागालैंड 1 में 1, पांडिचेरी 1 में 1, मिजोरम 1 में 1लक्षद्वीप 1 में 0, सिक्किम 1 में 1 भाजपा गठबंधन की जीत हो सकती है। यह आंकड़ा ज्यादा कम होने की स्थिति में भी भाजपा पूर्ण बहुमत में आएगी।

Back to top button