दिल्ली की फूड फैक्ट्री में गैस लीक से आग में 3 लोगों की मौत, 6 जख्मी

नई दिल्ली।
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार तड़के एक फूड फैक्ट्री में भीषण आग की वजह से 3 लोगों के मौत हो गई, जब 6 लोग जख्मी हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी पर लोकल पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि आग लगने पर बॉयलर फटने से हादसा हुआ है। तफ्तीश चल रही है।

आउटर नॉर्थ डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि, शनिवार तड़के हादसे के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगी है, फैक्ट्री में अंदर कोई है या नहीं, मालूम नहीं है। सूचना पर तुरंत लोकल थाने की पुलिस बताए गए घटनास्थल श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पहुंची। जहां फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। मालूम चला कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं। फैक्ट्री से 9 लोगों को निकाला गया। सभी को नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भेजा गया।

जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों की पहचान 24 वर्षीय श्याम, 30 वर्षीय राम सिंह और 42 वर्षीय वीरपाल के तौर पर हुई। हादसे की चपेट में छह लोग जख्मी हैं। जिनमें 26 वर्षीय पुष्पेंद्र, 19 वर्षीय आकाश, 21 वर्षीय मोहित कुमार, 25 वर्षीय मोनू, 32 वर्षीय लालू (इन सभी को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया) और 25 वर्षीय रवि कुमार (मामूली रूप से जख्मी) हैं। पुलिस अफसर के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक अंकित गुप्ता और विनय गुप्ता हैं जो रोहिणी सेक्टर 7 में रहते हैं।

कैसे हुआ हादसा
डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि कच्ची मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है। वहां पर एक पाइप लाइन में गैस लीक होने लगी। जिसके कारण आग फैल गई। उसकी वजह से वहां कंप्रेसर गर्म हो गया। नतीजतन वॉयलर फट गया। फिलहाल संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस व दमकल विभाग जांच कर रहे हैं।

Back to top button