नोएडा में फ्लैट नहीं मिलने पर बायर्स ने बर्तन बजाकर सुपरटेक बिल्डर दफ्तर पर किया प्रदर्शन
नोएडा।
सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी के लोगों और ठेकेदारों ने बिल्डर दफ्तर पर बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया। खरीदारों ने अनिश्चितकालीन के लिए प्रदर्शन शुरू किया है।
सुपरटेक इको विलेज-2 है। इसी परियोजना के खरीदारों ने मंगलवार को सेक्टर-96 में सुपरटेक बिल्डर पर प्रदर्शन किया। घर खरीदारों को घर नहीं मिल रहा और रजिस्ट्री नहीं हो रही है। ठेकेदारों को बकाया पैसे नहीं मिल रहे हैं। मंगलवार को काफी संख्या में लोग बिल्डर दफ्तर पहुंचे और बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया। सुपरटेक बिल्डर से जुड़े काम करने वाले ठेकेदारों ने पिछले सप्ताह भी आईआरपी से मिलने नहीं देने पर भी प्रदर्शन किया था। सुरक्षा कर्मियों और सुपरटेक के स्टाफ के बीच मारपीट भी हुई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था।
पारामिता बनर्जी ने बताया कि इको विलेज-2 में करीब 2600 लोगों को 8-10 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिला है। सिर्फ दो टावरों की रजिस्ट्री हुई है। आईआरपी से कोई मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन के लिए बिल्डर दफ्तर पर प्रदर्शन शुरू किया गया है। खरीदार पंकज तिवारी व संतोष चौधरी ने बताया कि बिल्डर ने उनसे पैसे लिए लेकिन फ्लैट नहीं मिला। कंपनी दिवालिया हो गई है, पिछले दो साल से सारा कामकाज आईआरपी देख रहे हैं लेकिन फिर भी अधूरे टावरों में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। घर खरीदार पैसे देने के बाद ठगा महसूस कर रहे।