शिवसेना विधायक राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह की BMW कार ने एक स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचल दिया
मुंबई में शिवसेना विधायक राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह की BMW कार ने एक स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचल दिया.*
पत्नी की मौत, पति घायल है. मिहिर शाह फरार है.
राजेश शाह और मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया गया है.