बांग्लादेश में हिंसा के बीच चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बांग्लादेश में जारी भारी हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अवैध तरीके से घुसे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों को वैध पहचान पत्र नहीं दिखाने पर गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को कोलकाता पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि रविवार शाम राजधानी के आनंदपुर इलाके में विशेष जानकारी के आधार पर इन चार मध्य आयु वर्ग के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने वैध पहचान पत्र नहीं दिखाए। इन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया और वहां जब गहन पूछताछ हुई तब इन्होंने यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश किए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उन्होंने वैध पहचान दस्तावेज नहीं दिखाए और यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश किए हैं। उन्हें विदेशी अधिनियम की धारा 14ए(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ आनंदपुर पुलिस स्टेशन द्वारा एक स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया गया है।यह भी पता चला है कि वे कोलकाता में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि वे नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे।