शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 23 लाख रुपये का फ्राड
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 23 लाख रुपये का फ्राड
उप्र बस्ती जिले में साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 23 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली के बड़ेवन निवासी अपूर्व आर्या ने तहरीर में बताया है कि उनके मोबाइल नंबर के व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया गया। साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि जालसाज ने फोन कर पहले शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद एक एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद अपूर्व ने अपने अलग-अलग बैंक खातों से इसी साल 16 अप्रैल से 24 मई के बीच कुल 22 लाख 97 हजार 918 रुपये शेयर में जमा करा दिया। बाद में पता चला कि वे साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीसी 419, 420 व भादवि0 व 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।