हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से नाराज वकीलों ने कार्य से विरत रहकर किया धरना प्रदर्शन
हरदोई। वरिष्ठ अधिवक्ता की घर में घुसकर हुई हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन द्वारा आगामी 5 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। बार एसोसिएशन की प्रातः 10 बजे आहूत की गई आपात आम सभा बैठक में सभी अधिवक्ताओं के समर्थन के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के डी शुक्ला ने सर्वसम्मति से इस सम्बंध में प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद अधिवक्ता सिनेमा चौराहे पहुंचे और यहां करीब आधा घण्टा तक जाम लगाए रहे और फिर डीएम एवं एसपी से मिलकर जल्द खुलासे की मांग की।
बताते चलें कि मंगलवार देर शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के लखनऊ मार्ग पर स्थित आवास पर दो अज्ञात लोगों ने घर में स्थित उनके चैम्बर में घुस कर उन्हें गोली मार दी थी। हत्यारों ने कोर्ट मैरिज के बहाने से अधिवक्ता के निकट जा कर बेहद करीब से कनपटी पर गोली मारी और उसके बाद मौके से फरार हो गये। बाद में अधिवक्ता का निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। हालांकि मौके पर पँहुचे पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही घटना का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया लेकिन अधिवक्ताओं का आक्रोश थमा नही। इसके चलते बुधवार को सुबह सुबह बार एसोसिएशन की बैठक बुलाकर कार्यविरत रहने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। यही नही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के डी शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में जुलूस निकाला और पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनसे घटना का शीघ्र खुलासा करने व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बंध में 5 अगस्त को पुनः एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई है।
आईजी हरदोई पहुंचे
मामले की गम्भीरता को देखते हुए आईजी प्रशांत कुमार हरदोई पहुंचे और दिवंगत अधिवक्ता के घर जाकर मौका मुआयना किया। यहां उन्होंने अधिवक्ता के भाई से भी मुलाकात कर उनसे जानकारी ली। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भी आईजी से मिलकर रोष प्रगट करते हुए जल्द खुलासे की बात कही। आईजी ने बताया कि सभी एंगल से जांच चल रही है और जल्द खुलासा होगा।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
मां के बाद एक और जहां शहर में सनसनी फैली हुई है वहीं पुलिस घटना के खुलासे के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है। सूत्रों की माने ने तो पुलिस प्रॉपर्टी एंगल के साथ अधिवक्ता के करीबियों व उनके मुअक्किल को भी जांच के दायरे में रखे हुए है। पुलिस ने दिवंगत अधिवक्ता सहित कई जगह से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर अपने कब्जे में ली है और गहनता से जांच करने में जुटी है।