यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध
लखनऊ-यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध, ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र जाकर करानी होगी E KYC, नकल विहीन परीक्षा कराने को ले कर प्रशासन सख्त, अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन हुआ, आधार सत्यापन में 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए, इन अभ्यर्थियों को केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज लाने होंगे, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट लाने के निर्देश, इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर EKYC किया जाएगा, सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद स्कूटनी की जाएगी
-पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद, यूपी एसटीएफ के राडार पर आए 1541 अपराधी , 67 जिलों में होगी सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा , 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को परीक्षा, 60,244 आरक्षी पदों के लिए 1154 केंद्रों पर परीक्षा
48 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, पेपर लीक,सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर, नकलविहीन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन