कोलकोता कांड को लेकर सिलीगुड़ी के सड़कों पर विधार्थी परिषद का प्रदर्शन
कहा, बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लग गया है भ्रष्टाचार का दीमक
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी, आरजी टैक्स मामले के विरोध में एबीवीपी की विचार संकल्प पदयात्रा। आरजी टैक्स मामले में दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग को लेकर राज्य स्वास्थ्य भवन अभियान के बाद एबीवीपी ने मुख्य रूप से विरोध जताने के लिए “विचार संकल्प यात्रा” का एजेंडा अपनाया है कोलकाता के आरजी टैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ हुए रेप और नृशंस हत्या के खिलाफ राज्य में किसी भी पार्टी की परवाह किए बिना विरोध की धारा बह रही है और राज्य की जनता इसकी निंदा करने के लिए सड़क पर उतर आई है देश से लेकर विदेश तक। बुधवार को राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी विभिन्न राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा कई आंदोलन कार्यक्रम किये गये. इस दिन एबीवीपी ने शहर की सड़कों पर “विचार संकल्प पदयात्रा” में भाग लिया जुलूस बाघाजतिन पार्क से शुरू हुआ और सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा की मेडिकल कॉलेज में गुंडाराज चलता था। उनका आरोप है कि प्राचार्य संदीप घोष की शह पर ही अवैध वसूली की जाती थी। यह हम नही बल्कि उसी कॉलेज का एक अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी इस मामले को लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। सीबीआई भी लगातार संदीप घोष से पूछताछ कर रही है। इस बीच कॉलेज के ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने पूर्व प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तकरीबन एक हजार पन्नों का काला चिट्ठा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है।
पार्किंग वालों, दुकानदारों से वसूली करते थे प्रिंसिपल
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स बंगाल (एएचएसडीडब्ल्यूबी) के सचिव और सर्जन डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने तो यह बताया कि स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने जो दस्तावेज सौंपे हैं उसमें आरोप लगाया है कि पूर्व प्रिंसिपल पार्किंग वालों से वसूली, दुकानदारों से वसूली, मेडिकल कचरे में भ्रष्टाचार, दवाओं में वसूली यह सब करता है। उनका यह भी आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल का गिरोह ही यह तय करता है कि किसे पास करना है और किसे फैल. बाद में पैसे लेकर फेल को पास कर दिया जाता है।
प्रिसिंपल का है पॉलिटिकल लिंक: डॉक्टर बंदोपाध्याय ने बताया कि (प्रिंसिपल का काफी मजबूत पॉलिटिकल लिंक है कई बार इसके खिलाफ आरोप लगाए गए, लेकिन हर बार राजनीतिक दबाव की वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई।पहले भी लगते रहे हैं आरोप: इससे पहले भी प्रिंसिपल संदीप घोष पर आरोप लगते रहे हैं, पिछले दिनों कॉलेज में एक डॉक्टर का ऑडियो भी वायरल हुआ था, उसमें भी संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। लेडी डॉक्टर के वायरल हुए इस ऑडियो में आशंका जाहिर की गई थी कि ट्रेनी डॉक्टर मामले से भी पूर्व प्रिंसिपल का सीधा लिंंक है. इससे पहले दो डॉक्टरों की बातचीत के ऑडियो में भी संदीप घोष पर आरोप लगाए गए थे।